Viral Fever: वाराणसी में पिछले एक माह से वायरल फीवर से लोग संक्रमित हो रहे हैं। जनपद के अस्पतालों में इमरजेंसी व ओपीडी में जबरदस्त लाइन लग रही है। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां डेंगू व चिकनगुनिया के काफी मरीज भर्ती हैं। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब अस्पतालों में अतरिक्त बेड उपलब्ध कराएगा।
वाराणसी में कहर बनकर लोगों पर टूट रही बिमारियों (Viral Fever) से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को अस्पतालों का निरीक्षण किया। जिसके बाद अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है।
प्राइवेट क्लिनिक को प्लेटलेट्स के प्रति जारी किए गए निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संदीप चौधरी ने नोडल अधिकारी डॉ० एसएस कनौजिया, एसीएमओ डॉ० ए० के० मौर्य व जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पाण्डेय के साथ बैठक किया। जिसमें उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में डेंगू के सम्भावित प्रसार के दृष्टिगत तथा कुछ चिकित्सकों द्वारा प्लेटलेट की अनावश्यक मांग एवं मरीज के परिजनों में उत्पन्न किये गये अनावश्यक भय के वातावरण के सम्बन्ध में सभी निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया जाए कि उनके द्वारा जब भी ब्लड बैंक में प्लेटलेट के लिए मांग भेजी जायेगी, तो उसके साथ मरीज की वर्तमान क्लीनिकल दशा तथा वर्तमान प्लेटलेट संख्या से सम्बन्धित प्रपत्र (Viral Fever) संलग्न करते हुए भेजें।
Table of Contents
दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में 50, शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में 40 व लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर में 20 अतिरिक्त बेड (Viral Fever) की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा सभी अस्पतालों में 24 घंटे जांच की भी व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है।
- सीएमओ, डॉ० संदीप चौधरी।
प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर करेंगे मानीटरिंग
निजी अस्पतालों में इस संक्रमण (Viral Fever) से संबंधित डाटा समय से फीड किया जा रहा है। केवल इतना ही नहीं, इसकी मानीटरिंग खुद अधिकारियों की ओर से की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही टेली कंस्लटेशन के माध्यम से घर पर ही मरीजों को ओपीडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सीएमओ को सभी तैयारियां करने को कहा गया है। जन औषधि केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
- कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त।