नायब तहसीलदार के युवती को थप्पड़ मरने का वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वहीं इस प्रकरण पर आक्रोशित ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया है। दरसल कपसेठी थाना के भीषमपुर गांव में जमीन पर कब्जा हटवाने पहुंची नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध करने लगे।
ये भी पढ़ें : ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत आज से, 7500 कलशों में भरकर दिल्ली आएगी मिट्टी
ग्रामीणों के गुस्से को भांपकर पुलिस ने नायब तहसीलदार को वहां से हटा दिया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) में वायरल हो रहा है। युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी भी प्रकार का एफआईआर नहीं दर्ज किया है।
Viral Video : आदेश की कॉपी दिखने की बात पर भड़की नयाब तहसीलदार
कपसेटी थाना के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन है। इस पर कई लोग मकान बनाकर रहते हैं। पास ही संजय सिंह की जमीन भी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर ही सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी, मिर्जामुराद व राजातालाब थाने की पुलिस के साथ जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट के आदेश की कापी दिखाने की मांग रखी।
आरोप है कि नायब तहसीलदार भड़क गई और युवती को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेर लिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने तत्काल नायब तहसीलदार को सुरक्षा घेरे में ले लिया और किसी तरह उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया। जमीन पर कब्जा दिलवाए बगैर ही नायब तहसीलदार चली गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।