Virendra Singh: जहां एक तरफ चुनावी प्रचार थम चुका है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री व इंडिया गठबंधन से चंदौली प्रत्याशी के धरने पर बैठने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, चंदौली प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वहां मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उसका कसूर सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि उसने अपने नेताजी के समर्थन में मंदिर में जाकर नारियल चढ़ाया था। बस फिर क्या था उसे कल रात से ही पुलिस (Varanasi) ने गिरफ्तार कर रखा है। इसके बाद आज अपने कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए खुद वीरेन्द्र सिंह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर जाकर धरने पर बैठ गये और अपने कार्यकर्त्ता को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं।
Virendra Singh ने बताई ये बात
इस मामले को लेकर घरने पर बैठे इंडिया गठबंधन से चंदौली प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह (Virendra Singh) ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं को थाने पर बिना कारण बैठाया जा रहा है और पूछने पर कोई कारण भी नहीं बताए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार से पुलिस-प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के दबाव में उनके एजेंट के रूप में काम कर रही है। हमारा समय खराब करने के लिए ये सब भारतीय जनता पार्टी की साजिश है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं होगा, तब तक हम इसी प्रकार से धरने पर बैठे रहेंगे।
चुनाव को लेकर वीरेंद्र सिंह (Virendra Singh) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जमानत जप्त होने वाला है। इसी डर से वह लोग इस प्रकार की हरकतें कर रहे हैं। जहां एक तरफ उनके कार्यकर्ता धन-बल का प्रयोग कर रहे हैं, शराब बांट रहे हैं। उन्हें कोई पुलिस नहीं पकड़ रही है। लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के हर जेब की चेकिंग की जा रही है। उन्हें टोपी और दुपट्टा तक पहने नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेरी खुद डीएम से बात हुई है और जिलाधिकारी ने कहा है कि वह देखते हैं लेकिन अब तक वह सिर्फ देख रहे हैं कुछ कर नहीं रहे है।
Comments 1