Vishalakshi Temple: चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट की ओर से मां विशालाक्षी शक्तिपीठ को श्रृंगार सामग्री व वस्त्रादि अर्पित किए गए। इसके साथ ही नवरात्रि के अवर पर धाम में श्रद्धालुओं तथा उपवास रख रहे शक्ति आराधकों हेतु शुद्ध सात्विक पेय यथा बेल शरबत, केवड़ा गुलाब जल तथा नींबू शरबत इत्यादि की व्यवस्था शीतल पेय जल के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है।

Vishalakshi Temple: शाम को होगा बाबा धाम में महायज्ञ
सप्तमी तिथि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित समस्त 16 रुद्र विग्रह पर एक साथ रुद्राभिषेक महायज्ञ का आयोजन सोमवार की शाम किया जाएगा। इस महायज्ञ में मंडलायुक्त वाराणसी, न्यास अध्यक्ष महोदय एवं न्यास के सदस्यगण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा न्यास के अन्य अधिकारीगण याजक की भूमिका में प्रतिभाग कर धाम की भव्यता, राष्ट्र के वैभव, सनातन धर्म के सुयश विस्तार एवं विश्व कल्याण के मनोरथ की सिद्धि हेतु संकल्प करेंगे।

