वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की एक दुर्लभ और ऐतिहासिक परंपरा को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने गुरुवार को एक खास शॉर्ट फिल्म (Vishwanath Dham Short Film) जारी की। महज 59 सेकेंड की इस फिल्म में ढाई सौ वर्षों से अधिक पुरानी एक विशिष्ट परंपरा को संक्षेप में दर्शाया गया है।
Vishwanath Dham Short Film: दिखाई गई ढाई सौ साल पुरानी परंपरा
यह परंपरा तमिलनाडु के चेट्टियार समुदाय से जुड़ी है, जो लगभग 250 वर्षों से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Vishwanath Dham Short Film) में आरती सामग्री की नियमित आपूर्ति करता आ रहा है। यह योगदान ना केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक एकता और विविधता को भी दर्शाता है।
शॉर्ट फिल्म (Vishwanath Dham Short Film) को हिंदी, अंग्रेजी और तमिल तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है, ताकि यह संदेश देश के कोने-कोने तक आसानी से पहुंचे और सनातन परंपराओं के प्रति लोगों का गर्व और जुड़ाव और अधिक गहराए।
मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण ने बताया कि काशी को “लघु भारत” यूं ही नहीं कहा जाता। यहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक की आस्थाओं, परंपराओं और मंदिरों का संगम देखने को मिलता है। यह फिल्म इसी भावना और “विविधता में एकता” के संदेश को समर्पि

