फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयान को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। विवेक को अक्सर शीर्ष प्रोडक्शन हाउस और स्टार्स पर निशाना साधते देखा जाता है। इसी कड़ी में विवेक का लेटेस्ट ट्वीट जबर्दस्त सुर्खियां बटोर रहा है। इस ट्वीट के जरिए’द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘दहाड़’ पर तंज कसते नजर आए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया है, जिसके माध्यम से वह रीमा कागती द्वारा निर्देशित और सोनाक्षी सिन्हा, सोहम शाह, गुलशन देवैया और विजय वर्मा स्टारर वेब सीरीज ‘दहाड़’ पर तीखी टिप्पणी करते देखे गए हैं।विवेक ने अपने ट्वीट में बिंदुओं के माध्यम से सीरीज पर तंज कसते हुए लिखा है, 1. अभिनेताओं को लगता है कि हुकुम… म्हारो… थारो… कहकर वे राजस्थानी पात्र बन सकते हैं। बाकी डायलॉग्स वे अपने पंजाबी, बंबइया, तमिल, कन्नड़ लहजे में बोल सकते हैं। 2. एक पुलिस वाला बनने के लिए आपको बस टाइट फिटिंग खाकी कपड़ा पहनने की जरूरत है। ढेर सारे मेकअप के साथ।’
पहनावे से लेकर लहजे तक पर कसा तंज
विवेक ने आगे लिखा, ‘3. उन्हें लगता है कि नीरस और उबाऊ अभिनय करके, इतने धीमे डायलॉग्स बोलकर कि कोई समझ न सके, अच्छा, मस्त अभिनय है। 4. अगर आप अल्ट्रा मॉडर्न दिखने वाले, गोरे और प्यारे, शहरी अभिनेताओं को कुछ राजस्थानी शब्द बोलते हैं और बेवजह गाली देते हैं, तो दर्शक इतने मूर्ख हैं कि उन्हें विश्वास हो जाएगा कि ये अभिनेता वास्तव में राजस्थानी हैं।’ विवेक अग्निहोत्री का यह ट्विट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसी के साथ विवेक अग्निहोत्री इस साल अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) फिल्म लेकर आ रहे हैं जो कि इस साल अगस्त में रीलीज की जाएगी ।इससे पहले विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर की जोड़ी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) में साथ काम किया था। इस फिल्म ने पूरे देश मे तहलका मचाया था और आज भी इस फिल्म का जिक्र होते ही बहुत से विवाद अपना सर उठा लेते है।
Anupama Dubey