वाराणसी। जल ही जीवन है ये तो आप सभी ने सुना होगा लेकिन यदि इस पेयजल की जो आपूर्ति {Drinking Water Supply} है वो बंद कर दी जाये तो आप उसके बिना अपने जीवन जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। इसी बीच बनारस में भी पेयजल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है।
दरसल, सिस वरुणा पेयजल योजना प्रायरिटी वन के तहत होने वाले मरम्मत कार्य के कारण वाराणसी के कई इलाकों में 24 घंटे के लिए जलापूर्ति बाधित {Drinking Water Supply} रहगी। वहीं इस दौरान जलकल के नलकूप एक्टिव रहेंगे। जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार ने इस बात की जानकारी मीडिया सभी को दी।
Drinking Water Supply : 21 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर 22 नवंबर शाम 4 बजे तक
जलकल के सचिव ने कहा कि 21 नवंबर शाम 4 बजे से लेकर 22 नवंबर शाम 4 बजे तक वाराणसी के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति {Drinking Water Supply} बाधित रहेगी। 24 घंटे के लिए होने वाले इस ब्लॉक में नलकूप एक्टिव रहेंगे इसके चलते लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या नहीं होगी। वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग 21 से लेकर 22 तारीख तक पेयजल की व्यवस्था कर लें ताकि उन्हें दिकत का सामना ना करना पड़े।
आपको बता दें कि इस पेयजल आपूर्ति {Drinking Water Supply} के बाधित होने के कारण 5 लाख की आबादी प्रभावित होगी। वहीं इस पेयजल आपूर्ति को रोककर भेलूपुर स्थित डब्ल्यूटीपी के दो सीडब्ल्यूआर की मरम्मत कराई जाएगी। इसके अलावा जलकल के सचिव सिद्धार्थ कुमार का कहना रहा कि महमूरगंज, कोतवाली, भेलूपुर सहित शहर के अन्य इलाकों में सतर्कता बरतना जरूरी है।