Vns to Khajuraho: वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट से खजुराहो के लिए अक्टूबर में दो फ्लाइटें शुरू होंगी। जिसके बाद अब वाराणसी से खजुराहो की यात्रा आसान हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। विमानन कंपनियों के मुताबिक, विंटर सीजन में खजुराहो के लिए अच्छा एयर ट्रैफिक मिलता है। अभी एक भी फ्लाइट नहीं है।
एयरपोर्ट अथारिटी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस 10 अक्टूबर से खजुराहो की सीधी फ्लाइट (Vns to Khajuraho) शुरू कर रहा है। फ्लाइट दोपहर 1:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और दोपहर 2:25 बजे पर खजुरहो पहुंचेगी। इसका मतलब है कि एक घंटे दस मिनट में खजुराहो पहुंचा जा सकेगा। यही फ्लाइट अपराह्न तीन बजे खुजराहो से उड़ान भरेगी और 4:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी।
Vns to Khajuraho एक घंटे में होगी यात्रा
स्पाइसजेट खुजराहो के लिए 29 अक्टूबर से फ्लाइट शुरू कर रही है। शेड्यूल के मुताबिक, फ्लाइट खजुराहो एयरपोर्ट से अपराह्न 3:40 बजे उड़ान भरकर शाम 4:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह शाम पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 6 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच जाएगी।
पहले भी शुरू हुईं सेवाएं
जून से अगस्त के बीच वाराणसी एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए फ्लाइटें शुरू हुई हैं। इनमें मुंबई, गुवाहाटी, लखनऊ की फ्लाइटें शामिल हैं। वहीं, पांच सितंबर से मुंबई और हैदराबाद की फ्लाइट शुरू होनी है।