Varanasi: अखिल भारतीय भैरव सेना के नेतृत्व में रविवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध और हिन्दू जन जागरण के लिए एक विशाल प्रदर्शन रैली निकाली गई। यह मोटरसाइकिल रैली रथयात्रा से शुरू होकर सिगरा, मलदहिया होते हुए लहुराबीर चौराहे तक पहुंची।

पकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर लगे नारे
लहुराबीर (Varanasi) पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इसके बाद रैली चेतगंज, बेनियाबाग और औरंगाबाद के रास्ते होते हुए पुनः रथयात्रा आकर संपन्न हुई। इस रैली में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे”, “बायकाट कश्मीर” जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया।

Varanasi: अब समय आ गया कि हिन्दू एक होकर अपने अस्तित्व की रक्षा करे
रैली का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय भैरव सेना के अध्यक्ष प्रणय पांडेय ने कहा कि भारत में हिन्दू समुदाय लंबे समय से हिंसा और नरसंहार का शिकार होता आया है, और हालिया पहलगाम घटना इसकी एक और दुखद मिसाल है। उन्होंने जोर दिया कि देश में बहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दू सबसे अधिक असुरक्षित हैं और अब समय आ गया है कि हिन्दू समाज स्वयं संगठित होकर अपने अस्तित्व की रक्षा करे।

‘हिंदुस ऑफ वाराणसी’ संगठन (Varanasi) ने भी काशी के जागरूक हिन्दुओं से आह्वान किया कि वे संगठित होकर इस चुनौतीपूर्ण समय में हिन्दू समाज के समर्थन में आगे आएं और सक्रिय भूमिका निभाएं। रैली के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि हिन्दू समाज अब चुप नहीं बैठेगा और हर स्तर पर आतंकवाद और हिन्दू विरोधी मानसिकता का डटकर मुकाबला करेगा।