Voter List: लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने के लिए चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान नये मतदाताओं का नाम चढ़वाने, त्रुटियों को दूर कराने, संदिग्ध लोगों के नाम हटवाने आदि के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, समाजवादी पाटी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों ने अधिक से अधिक नये मतदाता बनाने का संकल्प लिया है।
निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची [Voter List] पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विशेष अभियान एक चरण 25-26 नवंबर पूरा हो गया है जबकि दो व तीन दिसम्बर को दूसरा चरण संचालित किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होना है। लोकसभा चुनाव इसी मतदाता सूची से होना है। लिहाजा चुनाव की तैयारियों मे जुटे सभी दल मतदाता बढ़ाने में सक्रिय हैं। भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 100 और हर विधानसभा क्षेत्र में 20,000 मतदाता बढ़ाने का लक्ष्य दिया है।
भाजपा की ओर से सभी जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को वोटर चेतना अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संदिग्ध लोगों के नाम हटवाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने का संदेश भेजा गया है। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के अलावा शिक्षण संस्थानों में युवाओं से संपर्क कर उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं।
Voter List को लेकर सपा भी सक्रिय
दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मतदाताओं के नाम जुड़वाने [Voter List] के लिए सक्रिय हो गए है। सपा के संभावित प्रत्याशियों के समर्थक भी बड़ी संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में सक्रिय है। जिला व महानगर इकाई की तरफ से इसके लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। जबकि कांग्रेस, बसपा, आप सहित अन्य दलों की ओर से भी मतदाता बढ़ाने का कार्यक्रम जिला स्तर पर चलाया जा रहा है।