Vyasji Tehkhana: ज्ञानवापी के व्यासजीके तहखाने में कोर्ट ने नियमित पूजा-पाठ का आदेश दिया है। इस मामले में जिला जज ने रिसीवर को तहखाने में पूजा पाठ व भोग का आदेश दिया है।
जिला जज की अदालत में वादी पक्ष सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र व्यास के एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई। जिसमें अदालत ने पुजारी से तहखाने के भीतर की मूर्तियों के नियमित भोग, पूजा पाठ आदि का आदेश दिया है।
Vyasji Tehkhana: 17 जनवरी को कोर्ट ने दिया था तहखाना खोलने का आदेश
बता दें कि यह तहखाना पिछले 31 सालों से बंद था। 17 जनवरी को जिला जज के आदेश पर जिला प्रशासन ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था। कोर्ट ने डीएम को इया तहखाने का रिसीवर नियुक्त किया था।