Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बुधवार देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया गया। इस पर दिनभर बहस चली और कांग्रेस ने जमकर विरोध जताया। मतदान के दौरान 288 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में वोट दिया, जबकि 232 सांसदों ने विरोध में मतदान किया। अब यह विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
राज्यसभा में सत्ता और विपक्ष का समीकरण
संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर 1 बजे राज्यसभा में विधेयक पेश करेंगे। राज्यसभा में कुल 236 सदस्य हैं, जिसमें बहुमत के लिए 119 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी। भाजपा के पास 98 राज्यसभा सांसद हैं, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार को विधेयक (Waqf Amendment Bill) पास कराने के लिए कितना समर्थन मिलता है।
Waqf Amendment Bill: ओवैसी पर भाजपा सांसद का निशाना
विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “ओवैसी साहब इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने इसे फाड़कर खुद असंवैधानिक कार्य किया। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने बिल क्यों फाड़ा?”
ओवैसी का विधेयक पर कड़ा विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक (Waqf Amendment Bill) मुसलमानों के साथ अन्याय है और इसका मकसद उन्हें हाशिए पर धकेलना है। ओवैसी ने महात्मा गांधी की तरह विधेयक की प्रति फाड़ दी और इसे असंवैधानिक करार दिया।
Comments 3