Weather News: वाराणसी में नवंबर के दूसरे सप्ताह से हल्की ठंड का एहसास शुरू हो गया है। लोग अब रात में पंखे बंद करके सोने लगे हैं। हालांकि, दिन की धूप अभी ठंड के प्रभाव को कम कर रही है। मंगलवार सुबह शहर में हल्की धुंध छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शहर के कई इलाकों की हवा प्रदूषित हो चुकी है। मंगलवार को वाराणसी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 124 दर्ज किया गया। अर्दली बाजार सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 163 रहा। इसके बाद मलदहिया (Weather News) का AQI 147, नगर निगम का 133 और भेलूपुर का 122 रहा। बीएचयू का क्षेत्र सबसे स्वच्छ पाया गया, जहां AQI मात्र 54 दर्ज किया गया।
Weather News: इस सप्ताह ऐसा ही रहेगा मौसम
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक (Weather News) प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन में धूप रहेगी, लेकिन शाम से ठंड बढ़ेगी। ठंड के साथ हवा भारी होकर नीचे बैठेगी, जिससे धुंध और प्रदूषण का असर बढ़ सकता है।
AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) हवा में मौजूद प्रदूषकों जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, और पार्टिकुलेट मैटर (PM 2.5 व PM 10) को मापने का पैमाना है। AQI का स्तर जितना अधिक होता है, हवा उतनी ही अधिक खतरनाक होती है। 200 से 300 के बीच AQI खराब माना जाता है, जबकि कई शहरों में यह 300 से ऊपर पहुंच चुका है।
प्रदूषण का यह बढ़ता स्तर सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हवा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
Comments 1