Weather News: रविवार की सुबह वाराणसी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे शहर के लोग सर्दी का अनुभव करते नजर आए। सुबह उठते ही हर ओर कोहरे की सफेद चादर फैली हुई थी। कोहरा इतना घना था कि सुबह टहलने निकले लोग कुछ ही दूरी तक देख पा रहे थे। ऐसे में लोग चाय की दुकानों पर समय बिताते और आपस में बातचीत करते दिखे।



इससे एक दिन पहले, शनिवार को, वाराणसी (Weather News) में रुक-रुककर बारिश हुई थी। करीब आधे घंटे तक बारिश के बाद कहीं-कहीं बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। शाम होते-होते कोहरा गहराने लगा था।


Weather News: नौका विहार का लुफ्त उठाते नजर आये सैलानी
दिसंबर के अंत में इस बदलते मौसम का आनंद लेने के लिए गंगा घाटों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्सी, दशाश्वमेध और नमो घाट समेत अन्य घाटों पर पर्यटक और युवा मौज-मस्ती करते नजर आए। कई लोग नौकायन (Weather News) का आनंद भी ले रहे थे। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। इस बीच घरों में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों जैसे मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ में भी घने कोहरे का असर देखा गया। ग्रामीण इलाकों में यह प्रभाव और अधिक स्पष्ट था।


कुछ दिन पहले मौसम विभाग (Weather News) ने यूपी के लिए कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया था। हल्की हवाओं ने ठंडक को और बढ़ा दिया। पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। शनिवार को फिर से मौसम ने करवट ली, और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। रात में भी कोहरा बना रहा, जिससे सर्दी का प्रभाव और अधिक महसूस किया गया।
Comments 2