Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से चल रही तेज पछुआ हवाएं अब थम चुकी हैं और इसकी जगह उत्तरी-पूर्वी हवाओं ने ले ली है। हवाओं के इस बदलाव का असर आज से साफ दिखने लगा। कई इलाकों में दिन का तापमान थोड़ा बढ़ा और धूप में हल्की गर्माहट महसूस हुई, लेकिन पूर्वांचल के कई जिलों में सुबह घनी धुंध पसरी रही।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार से गलन पैदा करने वाली पछुआ हवाएं थम गई हैं। इसके साथ ही बीते दिनों से चल रही आंशिक शीतलहर में भी थोड़ी राहत मिली है। अगले तीन से चार दिनों तक दिन और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
Weather News: शाम में बढ़ेगी ठण्ड और ठिठुरन
वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रशांत महासागर में सक्रिय ठंडी समुद्री धारा ला नीना के कारण इस बार दिसंबर में वाराणसी में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ सकती है। धुंध और ओस ने गलन बढ़ा दी है और इस सीजन का न्यूनतम व अधिकतम तापमान (Weather News) अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। दोपहर तक धूप न निकलने से ठिठुरन और अधिक महसूस हुई। शाम छह बजे के आसपास तापमान तेजी से गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुँचा।
वाराणसी में आज सुबह ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। विज़िबिलिटी सिर्फ 50–60 मीटर तक सीमित रही। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकली और मौसम (Weather News) थोड़ा साफ हुआ। फिलहाल शहर का तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

