Weather Update: देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। अस्पतालों में गर्मी से बीमार लोगों की लाइन लगी हुई है, वहीं प्रचंड गर्मी के कई राज्यों में लोग घर के बाहर ही नहीं निकल रहे हैं। लोगों को अब बस मानसून का इंतज़ार है।
इसी बीच खबर आ रही है कि देश के कुछ राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। जहां देरी से मॉनसून (Weather Update) आने की उम्मीद थी, वहां चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में फिलहाल उत्तर भारत में मौसम पूरी तरह करवट ले चुका है। दिल्ली एनसीआर में सूरज की तपिश से लोगों को सोमवार अचानक राहत मिल गई।
सुबह से ही दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में धूप छांव का खेल चल रहा था। कुछ इलाकों में हल्की बूंदा बांदी भी हुई, लेकिन इस बूंदा-बांदी ने उमस बढ़ा दी। कामकाज पर जाने वालों को मौसम की इस बेरुखी ने काफी परेशान भी किया। लेकिन इस बीच दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और बदरा दिल्ली-एनसीआर पर मेहरबान नजर आए।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में छाईं काली घटाएं
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके जैसे नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद में दोपहर 1 बजे बाद धीरे-धीरे मौसम के मिजाज (Weather Update) में तब्दीली देखने को मिली। पहले तो कई इलाकों में तेज गति से हवाएं चलने लगीं जिससे लोगों ने थोड़ी राहत ली। इसके बाद काले बादलों ने डेरा जमा लिया। देखते ही देखते ही बूंदा-बांदी शुरू हुई और इसके बाद बारिश ने जोरदार दस्तक दे दी।

Weather Update: तापमान में आई गिरावट
बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से लोगों को काफी राहत दी है। इसके साथ ही तापमान (Weather Update) में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल पहले ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ये चेतावनी जारी की थी कि सोमवार को मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के आसार हैं। जबकि अधिकतम पारे की बात करें तो ये 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
24 जून तक छाए रहेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में आने वाले तीन से चार दिन तक ऐसे ही मौसम का हाल रहने वाला है। 24 जून तक एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। यानी एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते ज्यादा गर्मी पेरशान नहीं करेगी। हालांकि यूपी के कई जिलों में इन दिनों लू का कहर मचा हुआ है।