- दरारों में पहिया पड़ने से अनियंत्रित होकर बाइक ट्रक के निचे आने से घटी दुर्घटना
- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा से 500 मीटर आगे मुगलसराय की तरफ से आ रहे बाइक सवार मोहम्मद फैजान (42) की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसकी पत्नी आयशा व बेटी खुशबू को खरोच तक नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बुनकारी का काम कर जीविकोपार्जन करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मृतक का भाई मोहम्मद हनीफ परिजनों के साथ पहुंचा। मृतक को तीन बेटा एक बेटी है।
जानकारी के अनुसार जंसा थाना क्षेत्र के सरौनी गांव का रहने वाले हाजी अलाउद्दीन के तीन बेटों में बड़ा मोहम्मद फैजान था। गुरुवार को पत्नी व बेटी को लेकर अपने ससुराल मुगलसराय सिनेमा हॉल के पास गया था। वहां से शुक्रवार को अपने साले की बाइक लेकर घर जाने के लिए निकला। विश्व सुंदरी पुल पार करने के बाद टोल प्लाजा से पहले सड़क पूरी तरह खराब है। सड़क के बीच में नाली जैसी दरारे बन गए हैं। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे चली गई। मृतक की पत्नी आयशा का आरोप है कि हाईवे पर हुए गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई।