Widow Rape: यूपी के चंदौली जनपद से रिश्तों की मर्यादा को तार-तारा कर देने वाली खबर आई है। जहां एक पिता ही अपनी पुत्री के लिए हैवान बन गया। आरोपी पिता ने विधवा व मानसिक रूप से बीमार अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बेटी और पत्नी को बुरी तरह पिटता रहा।
मुग़लसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी चांद मोहम्मद की बेटी तीन वर्ष पहले विधवा हो गई थी। जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो गई थी। इसके बाद उसके पिता चांद मोहम्मद ने उसे अपनी हवस का शिकार (Widow Rape) बनाया। इसे लेकर घर में भी कई बार विवाद हो गया। पत्नी के द्वारा इसका विरोध करने पर उसने अपनी पत्नी और बेटी को कई बार बुरी तरह पीटा।

Widow Rape: पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अपने पति की इस हरकत से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। महिला ने मुग़लसराय कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मुग़लसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।