Varanasi: बनारसी शराब प्रेमियों के लिए 31 दिसंबर की रात बेहद खास साबित होने वाली है, क्योंकि नए साल के जश्न को मनाने के लिए शौकीन पहले से ही अपने मनपसंद ब्रांड इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। शराब की जबरदस्त डिमांड के चलते, शराब की दुकानों को देर रात तक खोला गया है, ताकि कोई भी ग्राहक बिना परेशानी के अपनी पसंदीदा शराब खरीद सके।
Varanasi: शराब की डिमांड में बेतहाशा बढ़ोतरी
सोमवार की शाम से ही शराब के शौकीन अपने घरों में स्टॉक जमा करने लगे थे। वहीं, जिनके पास पहले से स्टॉक नहीं था, उन्होंने देर शाम तक दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होकर शराब खरीदी। सुरेश यादव, जो एक शराब कारोबारी हैं, ने बताया, “आज शाम से ही ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। लोग अपने पसंदीदा ब्रांड की मांग कर रहे हैं और दुकान पर भीड़ बढ़ती जा रही है।”
अच्छे ब्रांड की शराब की मांग
कुछ दुकानों पर अच्छे ब्रांड की शराब देर शाम तक बिक चुकी थी, जिससे ग्राहकों को जो उपलब्ध था, उसी से काम चलाना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, इस साल नए साल के उत्सव में शराब के कारोबार से लगभग 2 करोड़ रुपये का लेन-देन होने की संभावना जताई जा रही है।
सरकारी आदेश के अनुसार दुकानें खुली रही
यूपी सरकार के आदेश के अनुसार, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात शराब की दुकानों को एक घंटे तक अतिरिक्त समय के लिए खोलने का आदेश दिया गया था। एक दुकानदार ने बताया, “भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि रात 11 बजे तक भीड़ कम नहीं होगी। हालांकि हम सरकारी आदेश के अनुसार ही काम करेंगे।”
Highlights
इस वर्ष नए साल के मौके पर शराब की बिक्री में रिकॉर्ड कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे शराब दुकानदारों को उम्मीद है कि यह रात उनके लिए लाभकारी साबित होगी।