Winter Session Of Parliament: केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र की तिथियों का ऐलान कर दिया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से आरंभ होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रिजिजू ने कहा, “हमें उम्मीद है कि यह सत्र सार्थक और उत्पादक रहेगा, जिससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा तथा देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकेगा।”
पहले कब चला था Winter Session Of Parliament
इससे पहले संसद का मानसून सत्र (Winter Session Of Parliament) 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चला था। उस दौरान राज्यसभा के तत्कालीन उपसभापति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि मानसून सत्र (Winter Session Of Parliament) ज्यादातर समय विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। बिहार में एसआईआर (SIR) मुद्दे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सदन में तीखी बहसें हुईं। लोकसभा में जहां 120 घंटे की चर्चा का समय निर्धारित था, वहीं वास्तविक कार्यवाही सिर्फ 37 घंटे तक ही चल सकी। राज्यसभा में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही, जहां तय 21 बैठकों में से मात्र 41 घंटे ही चर्चा हो पाई।

