Road Dispute : फूलपुर थाना क्षेत्र के करिखियांव गांव में एक महिला ने स्वयं को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उसे पिंडरा स्थित सीएचसी ले गई। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे दीनदयाल अस्पताल {Road Dispute} रेफ़र कर दिया।
Road Dispute : जमीन और रास्ते के विवाद से जुड़ा हुआ मामला
बताया जा रहा है कि मामला जमीन और रास्ते के विवाद से जुड़ा हुआ है। महिला की ज़मीन से रास्ता बनाया जा रहा था। जिसके बाद महिला ने पास खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़कते हुए आग लगा दिया।
ये भी पढ़ें : जन सूचना न देने पर कमिश्नरेट के जन सूचना अधिकारी को 25 हजार रुपए का जुर्माना
सूत्रों के मुताबिक, रास्ता काफ़ी पहले उसके घर के सामने से था। जिसे परिवार के लोगो ने आपसी सहमति से अपने ज़मीन में से रास्ता निकलवा दिया और पुराने रास्ते को बंद कर दिया।
खबर अभी अपडेट की जा रही है…