Suicide: चौबेपुर। स्थानीय धौरहरा गांव के पास हरिहरपुर पाही पर शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर हुई मौत की खबर फैलते ही गांव मे कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद मायके वालों ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर पति सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Suicide: मृतका की मां अनीता ने बताई पूरी बात
मृतका की मां अनीता यादव निवासी उचौरी भीमापार गाजीपुर के अनुसार उनकी बेटी अंजना (25) की शादी 13 मई 2021 को हरिहरपुर पाही के राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामदुलार यादव से हुई थी। दहेज (Suicide) में हमने टीवीएस मोटरसाइकिल, बेड, कलर टीवी सहित अन्य सामान दिया था लेकिन शादी के बाद मेरी बेटी के पति राजेश, उसके जेठ और जेठानी भी दहेज से संतुष्ट नहीं थे।
उन्होंने बताया कि जब भी मेरी बेटी अपने ससुराल से मायके आती तो सभी लोग मेरी बेटी से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग किया करते थे। इतना ही नहीं, इसके लिए वो लोग उसे प्रताड़ित किया करते थे। जब भी वह फोन से बात करती थी तो मेरी रो-रो कर हमसे सब बात बताती थी। अचानक शनिवार के दिन शाम 4:00 बजे मैंने अपनी बेटी से फोन पर बात किया तो वह रो रही थी।
उन्होंने बताया कि बेटी के बहुत रोने पर मैंने उसे खूब समझाया की सब समय से सही हो जाएगा। लेकिन उसी दिन देर शाम मुझे पता चला कि मेरी बेटी की मौत (Suicide) हों गई है। जब मैं उसके ससुराल आई तो देखी की उसको तख्त पर लिटाया गया है। उसके गले में फंदे का निशान था।
वहीं मृतका अंजना की मां अनीता यादव के तहरीर पर चौबेपुर पुलिस ने तीन लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज (Suicide) कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।