वाराणसी। चौबेपुर स्थित प्राचीन शुक्लहिया बाबा मंदिर परिसर में शनिवार को विधायक त्रिभुवन राम ने नेहरू युवा केंद्र संगठन यानि एनवाईकेएस से उद्यमिता संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किशोरियों और महिलाओं को प्रमाण-पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार ने कौशल विकास के जरिये ग्रामीण किशोरियों, महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। कार्यक्रम में अमरावती वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, गौरीशंकर यादव, सृजन चतुर्वेदी, राणा सिंह चौहान, डॉ. वीरबहादुर सिंह, रमाशंकर मौर्य, शुभम सिंह, विनोद चौबे, संतोष कनौजिया, अतुल चतुर्वेदी, भोला सिंह एवं विनोद चतुर्वेदी की प्रमुख उपस्थिति रही।

