Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के चलते 37 वर्षीय सुनीता गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुनीता की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई, वहीं मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
मूल रूप से गोविंदपुर निवासी गणेश गुप्ता की बेटी सुनीता की शादी 16 साल पहले मोहनसराय के रमेश चंद्र गुप्ता से हुई थी। उनके तीन बच्चे – समृद्धि (15), परिधि (11) और सिद्धार्थ (8) हैं। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे सुनीता के पिता गणेश गुप्ता को फोन से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है।

Varanasi: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी को घर में मृत अवस्था में पाया। सूचना पर रोहनिया पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसीपी संजीव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पति रमेश चंद्र गुप्ता, जो मोहनसराय में कबाड़ की दुकान चलाते हैं, ने बताया कि सुबह सब कुछ सामान्य था। सुनीता ने बच्चों और उन्हें नाश्ता कराया और फिर वह दुकान चले गए। बाद में सूचना मिली कि सुनीता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली।
वहीं, मृतका के पिता गणेश गुप्ता ने दावा किया कि उनकी बेटी को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था। दो दिन पहले सुनीता ने उन्हें फोन कर अपनी व्यथा सुनाई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने सुनीता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।