वाराणसी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियां तेज हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी में जनता को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। चौक चौराहों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं। वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। कई जिलों से पुलिस फ़ोर्स बुलाई गई हैं, जो कि सुरक्षा का मोर्चा संभालेगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो आपको उन्हें सैल्यूट करने पर मजबूर कर देंगी। जनसंदेश टाइम्स के फोटोग्राफर शंकर चतुर्वेदी ने उन पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

मौका था, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों के ट्रायल का। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी जनसंदेश फोटोग्राफर के कैमरे में कैद हुईं, जो कि प्रधानमंत्री के आगमन की सुरक्षा व्यवस्था में दोहरी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। महिला पुलिसकर्मी के गोद में उनका एक वर्षीय बेटा है, जो कि अपनी मां के बिना नहीं रह सकता। नतीजन वे अपने बच्चे को गोद में लेकर पुलिस की नौकरी कर रही हैं। एक और जहां वे मां का फर्ज निभा रही हैं, वहीँ दूसरी ओर वे पुलिसकर्मी की भी भूमिका अच्छे से निभा रही हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी में 24 मार्च को आगमन है। जिसमें वे वाराणसी को कई सौगात देने वाले हैं।इसके मद्दनेजर शहर में कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है। इस दौरान पुलिस के ओर से सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गये हैं।