Women died in road accident: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर सीक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपनी बेटी को स्कूल से रिसीव करने गई महिला को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, शिवपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी राकेश श्रीवास्तव की पत्नी सिपाली (38 वर्ष) सोमवार दोपहर में स्कूटी से हरहुआ के कोईराजपुर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली बेटी आकांक्षा को लेने जा रहीं थी। वह कोईराजपुर मोड़ से आगे बढ़ ही रहीं थी कि उसी समय बाबतपुर के ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें धक्का (Road Accident) मार दिया। इस दौरान महिला का सिर दाहिनी तरफ गिरने से ट्रक के नीचे आ गया।
ट्रक महिला के सिर को कुचलता हुआ (Road Accident) आगे निकल गया। ट्रक चालक ने हरहुआ पुलिस चौकी पर पहुँच कर घटना का पूरा वृतांत सुनाया। ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों से बताया कि उसने एक महिला को उसने टक्कर मार दिया है। उसके बाद पुलिस ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस द्वारा घटनास्थल से महिला की लाश को कब्जे में लिया गया। उसके बाद महिला के मोबाइल पर स्कूल से फोन आया तो महिला की शिनाख्त हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को फोन करके सूचित किया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद महिला की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Road Accident: हेलमेट भी न बचा सका जान
स्कूल के लोगों ने बताया कि महिला की दो बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं। छोटी बेटी मीठी श्रीवास्तव को लेने के लिए महिला दोपहर में स्कूल आई थी और बच्ची को घर पहुंचाने के बाद दोपहर बाद दूसरी बेटी को स्कूल से लेने के लिए आ रही थी। महिला ने हेलमेट पहना हुआ था, बावजूद इसके हेलमेट उसकी जान (Road Accident) न बचा पाई। जिसके बाद ट्रक का पहिया चढ़ने से हेलमेट टूट गया और महिला का सर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।