X Update: सोशल मीडिया नेटवर्किंग साईट एक्स [पूर्व में ट्विटर] को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एक्स के मालिक अब उन ट्विटर अकाउंट, जो कि एक्टिव नहीं हैं, उन्हें बेचने का निर्णय लिया है। एक्स पर लगभग 1.5 अरब अकाउंट ऐसे हैं, जिन्हें कोई यूज़ नहीं करता। इसके लिए हैंडल मार्केटप्लस सर्विस लांच की गई है। अगले महीने के अंत तक इन सभी एकाउंट्स को बेचा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्स पर 1.5 अरब ऐसे एकाउंट्स हैं, जिनसे अभी तक एक भी पोस्ट शेयर नहीं हुआ है और न ही इस पर कोई लॉग इन एक्टिविटी है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क की ओर से इन एकाउंट्स को बेचने की तैयारी चल रही है। इन सभी एकाउंट्स की कीमत 50 हजार डॉलर यानी लगभग 41।5 लाख रुपए बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इस तरह के एकाउंट्स को लेकर एलन मस्क ने पिछले साल चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि कई ऐसे अकाउंट्स हैं जिनकी कोई एक्टिविटी नहीं है। ये अकाउंट बॉट्स या ट्रोल्स के हो सकते हैं।
X Update: प्रीमियम यूजर्स को चैट की भी सुविधा
बता दें कि एलन मस्क ने xAI स्टार्टअप के साथ Grok AI को लॉन्च किया है जो कि एक्स का पहला एआई चैटटूल है। Grok को फिलहाल एक्स के प्रीमियम प्लस यूजर्स के लिए पेश किया गया है। फिलहाल इसके बीटा वर्जन की टेस्टिंग हो रही है।
एक्स के सीईओ, लिंडा याकारिनो ने पिछले महीने कहा था कि कंपनी 2024 की शुरुआत तक मुनाफे में आ जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म पर अब 200-250 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं और करीब 1,700 विज्ञापनदाता प्लेटफॉर्म पर लौट आए हैं।