Year Ender 2024: साल अब समाप्ति की ओर है, लेकिन इस साल ऐसी घटनाएं हुईं जिन्होंने पूरे देश को हिला कर रख दिया। ये अपराध केवल जघन्य नहीं थे, बल्कि उनमें शामिल अपराधियों की विकृत मानसिकता ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। आइए जानते हैं उन 6 सनसनीखेज मामलों के बारे में, जो इस साल चर्चा में रहे।
1: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या (Year Ender 2024)
10 अगस्त को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर उसकी बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को गुस्से से भर दिया। आरोपी संजय रॉय, जो पुलिस वॉलंटियर के तौर पर काम करता था, ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। घटना के बाद डॉक्टर समुदाय में भारी आक्रोश देखा गया, और पूरे देश में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए।
2: बरेली में 11 महिलाओं का साइको किलर
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनकी हत्यारे ने 11 महिलाओं की हत्या कर सभी को झकझोर कर रख दिया। आरोपी कुलदीप गंगवार महिलाओं को निशाना बनाता और उनकी हत्या के बाद उनके गहने अपने पास रखता। जांच में खुलासा हुआ कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया था, जिसके बाद वह महिलाओं से नफरत करने लगा। इसी कुंठा में उसने यह घिनौना अपराध किया।
3: गोवा में मां ने मासूम बेटे को मार डाला
साल की शुरुआत में गोवा से आई एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। सूचना सेठ, जो माइंडफुल एआई लैब की सीईओ थीं, ने अपने 4 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। तलाकशुदा सूचना बेटे को गोवा घुमाने लाई थीं, लेकिन 6 जनवरी की रात होटल के कमरे में उसकी हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर बेंगलुरु लौटने की कोशिश की। इस सनकी कदम का कारण पति को बेटे से मिलने की कोर्ट की अनुमति से उसकी नाराजगी बताई गई।
4: बुलंदशहर में प्रेमिका की हत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जून महीने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। अदनान उर्फ बल्लू, जो खुद को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का फैन बताता था, ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। वह शादीशुदा होते हुए भी एक अन्य महिला के साथ रिश्ते में था। जब उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका अन्य पुरुषों से भी बात करती है, तो उसने उसे कब्रिस्तान बुलाकर मार डाला।
5: बेंगलुरु में प्रेमिका के 59 टुकड़े
सितंबर में कर्नाटक के बेंगलुरु में महालक्ष्मी नामक महिला की हत्या के मामले ने सभी को सन्न कर दिया। आरोपी मुक्ति रंजन रॉय ने महालक्ष्मी के 59 टुकड़े कर फ्रिज में छिपा दिए। हत्या के बाद वह ओडिशा भाग गया, जहां उसने आत्महत्या कर ली।
6: गुजरात में 5 राज्यों में खौफनाक वारदातें
गुजरात पुलिस ने इस साल राहुल सिंह जाट नामक साइको किलर को गिरफ्तार किया, जिसने 11 दिनों में 5 हत्याएं की थीं। वलसाड में एक 19 वर्षीय लड़की से रेप और हत्या के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका था।
Highlights
2024 के ये जघन्य अपराध न केवल इंसानियत को शर्मसार करने वाले थे, बल्कि उन्होंने हमारे समाज की मानसिकता और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। ऐसे मामलों से निपटने के लिए सख्त कानून और जागरूकता की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Comments 1