BHU: 21 जून को 10वां अन्तराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी इसको लेकर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आईआईटी BHU जिमखाना के तत्वावधान में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। 15 जून से 21 जून तक योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें संस्थान के शिक्षक व छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इसका समापन होगा और इस दिन संस्थान की ओर से योग शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
BHU: प्रतिदिन 200-250 लोगों की रहती हैं उपस्तिथि
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योग शिविर में IIT BHU संस्थान, बीएचयू के अध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं व काशी की आम जनता भाग ले रहे हैं। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शुरू होता है और इसमें सामान्य योग-क्रम व सामान्यतया होने वाली व्याधियों से कैसे बचा जाए जैसे संबंधित आसनों व प्राणायामों को कुशल प्रशिक्षक द्वारा करवाया जाता है। इस शिविर में प्रतिदिन करीब 200 -250 लोग मौजूद रहते हैं।
Comments 1