लखनऊ। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के वसुधैव कुटुंबकम द्वारा योग के लिए 21 जून को आयोजित होने वाले नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम हर आंगन योग है, जिसे घर – घर पहुंचाने के उद्देश्य से इसे मनाया जा रहा है। यह जानकारी सरोजनीनगर के चंद्रावल स्थित आयुष हेल्थ एंड योग वैलनेस सेंटर व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीता केन ने दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राजकुमार यादव के दिशा निर्देशन में नोडल अधिकारी डॉ. राकेश और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भदोई के प्रभारी डॉ. शंकर लाल व डॉ. बबीता केन के मार्गदर्शन में 15 जून से प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक सरोजनीनगर के संत गाडगे पार्क में योग प्रशिक्षक सागर सैनी व योग सहायक अनूप मौर्य, पृथ्वी, नेहा सिंह द्वारा सभी को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभारी डॉ. शंकर लाल के द्वारा उन्हें नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जीवन में योग अपनाने व स्वयं को स्वस्थ बनाए जाने के बारे में बताया गया। डॉ. बबीता केन ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा निर्मित आयुष कवच मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसमें हर आंगन योग आईवाईटी – 2023 सेक्शन में जाकर अपने या अपने ग्रुप की सूचना भरकर योग करते हुए फोटो अपलोड कर योग सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्य को संपन्न कराने में संतोषी बाला, संजीव अग्निहोत्री और नंदकिशोर का विशेष सहयोग रहा।
sudha jaiswal