- फेसबुक लाइव आकर युवक ने की आत्महत्या (suicide)
- घर वालों ने कहा नशे का था आदि
- इंटरकास्ट की थी शादी, लत छुड़ाने के लिए घर वालों ने भेजा था गांव
वाराणसी | सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई कणाद रघुवंशी ने अपने पैतृक आवास धरहरा फांसी लगाकर जान (suicide) दे दी। फांसी लगाने से पहले वह फेसबुक लाइव आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
May You Read : 138 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा: महाप्रबन्धक
जानकारी के अनुसार, पाण्डेयपुर दौलतपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. लेनिन रघुवंशी का छोटा भाई कणाद रघुवंशी अपने पैतृक आवास धरहरा में था। रात के करीब 10 बजे उसने फांसी लगाई। आस-पास के लोगों की माने तो कणाद ने इंटरकास्ट शादी की थी और नशे का आदि भी था। उसके इस लत को छुड़ाने के लिए परिजनों ने उसे गांव भेजा था। Subscribe Our Youtube Channel : जनसंदेश टाइम्स
आत्महत्या (suicide) के पीछे की अन्य जानकारी भी आये सामने :
जानकारी तो यह भी सामने आ रही है कि वो अपने पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मांग रहा था लेकिन घर वालों का कहना था कि जब तक पिताजी जीवित हैं बटवारा नहीं होगा। हालांकि इस आत्महत्या (suicide) के पीछे असल वजह क्या है यह पुलिस की जांच में सामने आएगा।