वाराणसी (Varanasi) के शिवपुर थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब एक 24 वर्षीय स्पोर्टस टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर की। पत्नी से परेशान चल रहे युवक ने बीती रात फांसी लगा ली और युवक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। युवक का नाम शिवम् श्रीवास्तव बताया जा रहा है।
Varanasi: मृतक शिवम् ने किया था प्रेम विवाह
मिली जानकारी के अनुसार, शिवम श्रीवास्तव माता-पिता और पत्नी के साथ खुशहाल नगर, चांदमारी में किराए के मकान पर रहते थे। मृतक शिवम मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर था। एक साल पहले ही शिवम ने अपनी पसंद की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था।
पुलिस से झूठी शिकायत करके करती थी परेशान
शिवम के पिता जयप्रकाश श्रीवास्तव के अनुसार विवाह के कुछ ही दिन बाद उनकी बहू घर में शराब और सिगरेट पीने लगी। शिवम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी, जिसके वजह से शिवम दुखी रहते थे। वह अक्सर पुलिस (Varanasi) से झूठी शिकायत कर शिवम को परेशान किया करती थी। शनिवार को भी उसने पुलिस से शिकायत कर शिवम को थाने पर बुलवाया था। पुलिस ने आपसी समझौते के बाद शिवम को छोड़ दिया था।
पिता ने आगे बताया कि घर आने के बाद विवाहिता ने अपनी बहन व बहनोई को घर बुलाया और फिर से उसके घर के सभी लोग साथ मिलकर मेरे बेटे से लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इसके बाद शिवम ने परेशान होकर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल (Varanasi) से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments 1