वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के लाली घाट के सामने गंगा में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से आशीष कुमार गुप्ता (34) डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सोनारपुरा का रहने वाला था और सोनारपुरा में ही गौरी शंकर होटल में वेटर का काम करता था। मृतक की शादी 10 साल पहले आरती के साथ हुई थी। उसका दो साल का बेटा टीटू है। मृतक के पिता कृष्णा लाल की पहले ही मौत हो चुकी है।