कृष्ण कुमार
वाराणसी। मंगलवार की शाम बाइक सवार सुमित सिंह 35 वर्ष चीनी मंझे से ककरमत्ता पुल पर गंभीर रुप से घायल हो गए तत्काल परिजनों ने उन्हें पापुलर हास्पिटल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार फुलवरिया निवासी सुमित सिंह बाइक से किसी कार्यवश लंका जा रहे थे अभी वह ककरमत्ता पुल पर पहुँचे ही थे कि मंझे की चपेट में आने से वह बाइक समेत गिर पड़े।