सांसद रोजगार मेले {Employment Fair} में 108 कंपनियों में 14359 पदों पर 12 दिसंबर को वाराणसी के युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौदी में यह जॉब मेला लगेगा। इस मेले में कई सारी बड़ी कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर करेगी। रोजगार मेले {Employment Fair} का आयोजन सुबह 10 बजे लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा।
Employment Fair : इस साईट पर जाकर करें आवेदन
अभ्यर्थी www.sewayojan.up.nic.in पर जाकर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। वाराणसी जनपद निवासी युवाओं को ही स्किल के अनुसार प्लेसमेंट दिया जायेगा।वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज शनिवार को रायफल क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस रोजगार मेले {Employment Fair} से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा की।

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि पीएम मोदी के निर्देशानुसार इसमें हमलोग कई कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमारे जो भी युवा है, वह सेवा योजना पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें ताकि हम अधिक से अधिक युवाओं को कंपनियों से संपर्क करके उन्हें रोजगार {Employment Fair} दिला सकें। इसमें मुख्य रूप से IT डिपार्टमेंट, मैनेजमेंट, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
DM एस. राजलिंगम ने कहा कि इस रोजगार मेला में 221 से अधिक बड़ी-बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसके माध्यम से वाराणसी जनपद के अभ्यर्थियों को भारी संख्या में सेवायोजित होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। अब तक 4966 से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए उपलब्ध लिंक के माध्यम से तथा क्यू आर कोड के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सांसद रोजगार मेला का अवसर उठाएं। शिक्षण संस्थाओं में व्यक्तिगत रूप से जाकर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांसद रोजगार में प्रतिभाग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व शनिवार 02 दिसंबर को सेवायोजन विभाग द्वारा कार्यालय परिसर चौकाघाट में लगभग 45 कम्पनियों को आमंत्रित कर सेवायोजित कराया गया। सांसद रोजगार मेला के आयोजन के पूर्व ही कौशल विकास मिशन द्वारा भी प्री-प्लेसमेंट कराया जा रहा हैं।