कामाख्या पांडेय
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के करौदी आईटीआई कालेज के समीप सड़क किनारे स्थित नाली के भीतर बंद बोरा में भर कर फेंका गया युवक का गुरुवार सुबह शव मिला। मौके से गुजर रहे बीजेपी नेता दीपक सिंह, राजवीर सिंह ने चितईपुर पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसीपी भेलुपुर प्रवीण कुमार, एसओ चितईपुर बृजेश मिश्रा फोरेनसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बिना खोले अधिक खून का रिसाव होने के कारण मार्चरी भेजवाया। मौके पर एसीपी भेलुपुर ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। बोरा खोलने पर शव बाहर निकाला गया। मौके पर मिला शव 35 से 40 साल के युवक की लग रही थी। हत्यारों ने सिर को धारदार हथियार से कुंचा है। चेहरे के ऊपरी भाग को कुंच दिया। मृतक के दाहिने हाथ पर मोंटी लिखा हैं। हत्या करने वालों ने मारने के बाद बिस्तर कंबल सहित प्लास्टिक के बोरा में बंद कर शव को फेंका गया है।। जिस स्थान पर शव को फेंका गया वहां रात में अंधेरा हो जाता हैं। घटना स्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस जाँच में जुटी हैं। चितईपुर एसओ बृजेश मिश्रा ने बताया कि की मृतक की पहचान हाथ पर लिखें मोंटी से होंगी। साक्ष्य न हो इसके लिए सिर को बुरी तरह से कुंचा गया। शव फेंकने के लिए करौदी चौराहा की तरफ से आये या सुसुवाही की ओर सीसीटीवी कैमरे से कन्फर्म होगा।