लखनऊ। डॉ बी आर अंबेडकर के 132 में जन्मदिन के अवसर पर पुलिस सुरक्षा के बीच सरोजिनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा, हुल्ली खेड़ा और प्रसाद खेड़ा गांवों में इंसाफ मंच की ओर से जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दिन को बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं के साथ लोकतंत्र पर्व और संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण, जनसभा, व्याख्यान, बाल प्रतियोगिता, कविता पाठ तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। समापन कार्यक्रम रानीपुर में हुआ।
डॉक्टर अंबेडकर के जीवन और संघर्ष पर बोलते हुए कौशल किशोर ने कहा कि शहीद भगत सिंह और बाबा साहब दो ऐसे राष्ट्र नायक हैं जिनके पास शोषण मुक्त तथा बराबरी के भारत का स्वप्न था। उनका संघर्ष इसी को समर्पित था। डॉ आंबेडकर की चिंता, चिंतन और संघर्ष के केंद्र में दलित समाज का उन्नयन अवश्य था पर उनका मूल उद्देश्य समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित लोकतांत्रिक समाज की स्थापना था। उनके लिए लोकतंत्र राजनीति तक सीमित ना होकर इसे वे आर्थिक और सामाजिक विस्तार में देखते थे।
एपवा की नेता मीना सिंह ने कई जनसभाओं को संबोधित किया। उनका कहना था कि आज़ादी के 75 साल बाद जब बाबा साहब की मूर्ति सुरक्षित नहीं तो दलित क्या सुरक्षित होंगे ? वे जातिविहीन व समतामूलक समाज बनाना चाहते थे । लेकिन आज उन्हें जाति विशेष का नेता बनाने की होड़ मची हुई है ।
जसम लखनऊ के सह सचिव राकेश कुमार सैनी ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो। मेरी पूजा मत करो । बीजेपी सरकार निजीकरण करके दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर रही है। जो दलित और पिछड़े अपना कीमती वोट देकर भाजपा की सरकार बनवाते हैं, वही भाजपा दलितों और पिछड़ों के लिए निजीकरण के द्वारा आरक्षण खत्म करके सरकारी नौकरियों में उनके भविष्य को समाप्त करने का काम कर रही है।
सभा का संचालन करते हुए इंसाफ मंच के संयोजक ओमप्रकाश राज ने कहा कि आखिरी पायदान पर खड़े दलित समुदाय की सामाजिक-राजनीतिक हैसियत में इस दौर में भारी गिरावट आई है। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष रामनरेश रावत के द्वारा बच्चों को पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करिए। शिक्षा के ही जरिए बच्चे संघर्ष करेंगे और समाज में प्रतिष्ठा पाएंगे। बाबा साहेब के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में काजल रावत को प्रथम, संध्या रावत को द्वितीय तथा प्रिंस को तृतीय पुरस्कार मिला। पोस्टर प्रतियोगिता में फर्स्ट सोनाली रावत, सेकंड काजल रावत तथा थर्ड सपना रावत आईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे। उनका उत्साह देखते बनता था। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोग थे इंसाफ मंच के राजेश, एम यू सिद्दीकी, प्रद्दुम्न, आकाश, नूर मोहम्मद , सुरेश, सचिन, मीना, अनिता, भाकपा (माले) ब्रांच सचिव आर बी सिंह, वी के झा, रामनरेश, अमरपाल, मनीष, मोहनलाल, चंद्रपाल, लक्ष्मी नारायण, श्यामसुंदर, रामनरेश, देशराज नीरज आदि।
sudha jaiswal