सेना और पुलिस के अधिकारियों ने रणबांकुरे स्टेडियम का निरीक्षण किया
रिपोर्टर–डॉ.आनंद मिश्रा
वाराणसी। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए कल से दौड़ शुरु हो जायेगी। सबसे पहले गोरखपुर जिले के अब्यर्थी की दौड़ होगी। इसके लिए युवाओं का जुटान छावनी क्षेत्र में शुरु हो गया है। दौड़ के लिए आज तड़के सभी निर्देश सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से दे दिया जायेगा। अब्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन और मिलान भी सेना के अधिकारी और उनके सहायोगियों के द्वारा मंगलवार की रात तक पूरा कर लिया जायेगा।
मंगलवार को सेना और कमिश्नरेट पुलिस रणबांकुरे मैदान पहुंचकर तैयारियों को फाइनल टच दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक, शौचालय और भर्ती के बाद युवाओं को शांति पूवर्क शहर से बाहर निकालने की रूपरेखा तैयार की गयी। रणबांकुरे मैदान से करीब चार सौ मीटर पहले ही बैरिकेटिंग कर दी गयी है। वहीं अन्य संपर्क मार्ग पर मानक से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती गयी है ताकि भर्ती को शांति पूर्वक संपन्न कराया जा सके। अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर लोकल इंटिलेजेंस सक्रिय है। वहीं सावर्जनिक स्थलों जैसे कैंट स्टेशन, सिटी स्टेशन, मंडुवाडीह और रोडवेज बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती की गयी है। अ•यर्थियों का सुबह से शहर में आने का सिलसिला शुरु हो गया।