वाराणसी। कैंटोमेंट के रणबांकुरे मैदान में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन गुरुवार को सहजनवा और गोला तहसील क्षेत्र के 3773 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद 1600 मीटर की दौड़ में 3264 अभ्यर्थी पास हुए। जबकि 3264 अभ्यर्थियों में दौड़ में महज 240 को ही सफलता मिली।

शुक्रवार को गोरखपुर की खजनी और गोरखपुर तहसील के 7045 अभ्यर्थियों अग्निवीर भर्ती के लिए बुलाए गए हैं। रणबांकुरे मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के कैंडिडेट को 400 मीटर के ट्रैक पर चार चक्कर लगा कर 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी रहती है। उससे पहले अभ्यर्थियों को छह चेकिंग बूथ से गुजरना पड़ता है।

चेकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भोर में ही रेस शुरू करा दी जाती है। भर्ती रैली से संबंधित सारी प्रक्रिया वीडियो कैमरों की निगरानी में संपन्न कराया जा रहा है। कैंडिडेट की हेल्प के लिए रणबांकुरे मैदान के इर्द गिर्द सेना भर्ती कार्यालय की ओर से हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। अग्निवीर भर्ती रैली में कोई गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस विशेष रूप से सतर्क है। इसके अलावा पुलिस, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और सतर्कता बरत रही है। कैंट रेलवे स्टेशन, वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन, बनारस रेलवे स्टेशन के अलावा कैंट रोडवेज और छावनी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है।
