लखनऊ। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशनुसार लखनऊ शहर के रेड स्पॉट्स ऐसे स्थान जहां पर नागरिक आदतन पान मसाला थूकते हैं को पूरी तरह से हटाने एवं साफ करने हेतु नगर निगम की आई ई सी टीम के नेतृत्व में वार्ड स्तर पर उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर रोजाना शहर के नागरिक थूक देते हैं एवं गंदगी फैला देते हैं। शनिवार को नागरिकों को जागरूक करने हेतु टीम के सदस्य के अंतर्गत आने वाले के तरीके को अपनाते हुए जागरूकता के संदेश लिखकर उन स्थानों के सामने खड़े हो कर जागरूकता का प्रसार कर रहे हैं। शहर के ऐसे ही रेड स्पॉट्स को वार्ड स्तर पर चिन्हित किया गया है एवं रोजाना सुबह १० से १२ बजे तक आई ई सी टीम के सदस्य इसी तरह जागरूकता के संदेश लिखकर उन रेड स्पॉट्स के सामने खड़े होंगे और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे साथ ही शहर की स्वच्छता पर धब्बे के समान इन रेड स्पॉट्स को पूरी तरह खत्म करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
sudha jaiswal