आयुष्मान भव: अभियान का पूर्व सांसद रीना चौधरी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
लखनऊ। सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को पूर्व सांसद रीना चौधरी और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अंशुमान श्रीवास्तव द्वारा आयुष्मान भव: अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रीना चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आम जनता में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
वहीं डॉ. अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वारा 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत / आयुष्मान नगरीय वार्ड कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा में स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान और अंगदान शपथ के अलावा आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कारण जाएंगे। जबकि आयुष्मान मेला में गैर

संचारी रोगों, टीबी व कुष्ठ रोग, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण से सम्बन्धित और सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। आयुष्मान सभा में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम /वार्ड स्तर पर आयुष्मान सभा के आयोजन होंगे। आयुष्मान ग्राम कार्यक्रम में उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें सत् प्रतिशत उपलब्धि निम्न सूचकांकों पर प्राप्त होगी।

साथ ही 5 वर्ष की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की गैर संचारी रोगों की जांच आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। आज हुए शुभारम्भ कार्यक्रम में स्वराजमोहन यादव, हरिकेश कुमार, प्रतीक चौधरी और सुधीर चंद्रा के साथ ही अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
lucknow: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीडीओ संग की समीक्षा बैठक