अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास रविवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फेन्सिंग के जरिये किया
उतरेटिया जं. के लिये 36 करोड़ तो उन्नाव जं. के हिस्से आये 29.8 करोड़
लखनऊ। अमृत भारत स्टेशन योजना का शिलान्यास रविवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फेन्सिंग के जरिये किया। प्रथम चरण में भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों जिसमें उत्तर रेलवे के 71 स्टेशन चयनित किये गए हैं, जिसमें लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों अमेठी 22.7 करोड़, दर्शन नगर 21.9 करोड़ ,बाराबंकी जं. 33.4 करोड़, भदोही जं. 22.2 करोड़, जौनपुर जं० 38.7 करोड़, शाहगंज 20.3 करोड़, जंघई 28.4 करोड़, उतरेटिया 36 करोड़, प्रतापगढ़ 32.6 करोड़, प्रयाग जं० 38.6 करोड़, फूलपुर 21.4 करोड़, रायबरेली 40.7 करोड़, सुल्तानपुर 36.9 करोड़, उन्नाव 29.8 करोड़ और काशी 350 करोड़ से पुनर्विकसित करके अत्याधुनिक बनाये जायेंगे।

ये रेलवे स्टेशन भारत के गौरव, उसकी कला और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे दी जानेवाली सुविधाओं में बेहतर प्रकाश व्यवस्था, खुले सरकुलेटिंग एरिया, उन्नत पार्किंग क्षेत्र, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगजनों की आधारभूत सुविधाएं, हरित और नवीनीकृत ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण-अनुकूल इमारतें शामिल हैं।
इस मौके पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इन 15 स्टेशनों पर अलग अलग कार्यक्रमों को आयोजित किया गया जिसमें सम्बंधित क्षेत्र के मंत्री, विधायक, अन्य गणमान्य नागरिक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शामिल हुए। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों के मध्य आयोजित निबंध लेखन ,ड्राइंग पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, डीआरएम डॉ. मनीष थपल्याल सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत भारतीय रेलवे के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये रिमोट बटन दबाकर किया। जिसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 4 स्टेशनों बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग जं. तथा सीतापुर जं. के उच्चीकरण से संबंधित कार्यों का शिलान्यास किया गया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बादशाहनगर व ऐशबाग जं. रेलवे स्टेशन पर समारोह में राज्य मंत्री यूपी सरकार सोमेन्द्र तोमर, एमएलए लखनऊ उत्तरी क्षेत्र डॉ. नीरज बोरा, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, पद्मश्री डॉ. विद्या बिन्दु सिंह तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, राघवेंद्र शुक्ल प्रतिनिधि सांसद लखनऊ सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहें। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी जनों का आभार प्रकट किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री, भारत सरकार दर्शना जरदोश रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री, रावसाहेब पाटिल दानवे व अन्य शामिल हुए। इस मौके पर बादशाहनगर व ऐशबाग जं. पर अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन हुआ और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान डीआरएम आदित्य कुमार, मुख्य इंजीनियर/ निर्माण आशुतोष कुमार मिश्रा, ऐशबाग जं. स्टेशन पर एडीआरएम (इंफ्रा) संजय यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताया कि बादशाहनगर स्टेशन पर लगभग 32 करोड़, ऐशबाग 24 करोड़, बस्ती 18 करोड़ एवं सीतापुर 33 करोड़ की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही वर्तमान सुविधाओं को अपग्रेड किया जायेगा।
लखनऊ सरोजनीनगर के चिल्लावां में अनुसूचित जाति वर्ग का एक दिवसीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम संपन्न