लखनऊ। एमजी मोटर इंडिया, 99 साल पुरानी विरासत वाली ब्रिटिश आॅटोमोबाईल ब्रांड, ने मंगलवार को अपने स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन, एमजी कॉमेट का अनावरण किया, जिसने भारत में अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के एक नए युग की शुरूआत कर दी। कॉमेट ईवी एमजी मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन है और इसमें फ्यूचरिस्टिक एवं यूजर-फ्रेंडली स्मार्ट टेक्नॉलॉजी हैं। स्मार्ट ईवी एमजी कॉमेट 7,98,000 (एक्स-शोरूम) के विशेष इंट्रोडक्टरी मूल्य में उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया राजीव छाबा, ने कहा, हमें भारत में एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च करने की खुशी है। यह अर्बन मोबिलिटी के विकास की ओर एक महत्वपूर्ण क्षण है। कॉमेट ईवी कार से बढ़कर है, यह शहरों में आवागमन के तरीके में परिवर्तन लाने की हमारी इच्छाशक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा, कॉमेट ईवी प्योर इलेक्ट्रिक जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसने पूरी दुनिया में 1 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन बिकने का आँकड़ा सबसे तेजी से छुआ है। इस कार में स्टाईल, टेक्नॉलॉजी और सस्टेनेबिलिटी का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे अतुलनीय सुरक्षा विशेषताओं के साथ बहुमुखी और विशाल राईड का अनुभव मिलता है। एमजी में हम जानते हैं कि भविष्य में इलेक्ट्रिक और कनेक्टेड मोबिलिटी का युग होगा। कॉमेट ईवी के साथ हम अपने ग्राहकों को स्टाईल या सुविधा से समझौता किए बिना स्मार्ट विकल्प चुनने में समर्थ बना रहे हैं।
sudha jaiswal