आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के आयोजन कि शुरूआत नन्हे बच्चों के फैंसी ड्रेस कम्पटीशन से हुई जिसमे सैकड़ों नौनिहालों ने भाग लिया
लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित डॉ. एल. पी. लाल मेमोरियल कॉलेज में दो दिनों तक आजादी का अमृत महोत्सव विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया।
सबसे पहले प्रबन्धक ने ध्वजारोहण कर देश की आजादी को सम्मान दिया और बच्चों ने राष्ट्र गान गया। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के आयोजन कि शुरूआत नन्हे बच्चों के फैंसी ड्रेस कम्पटीशन से हुई जिसमे सैकड़ों नौनिहालों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन यू ट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर किए गए लाइक और कमेंट के आधार पर किया जाएगा। यह नगर में किसी विद्यालय का अभिनव प्रयोग है जो तकनीक के आधार पर जनता के वोट के आधार पर विजेताओं का चयन करेगा। वोटिंग लाइंस 31 अगस्त तक खुली हैं। इसी क्रम में बड़े छात्रों के लिए स्पीच, सॉन्ग, डांस और रैप प्रतियोगिता हुई।

इसमें देशभक्ति की थीम पर बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इन चारो प्रतियोगिताओं में गांधी, नेहरू, टैगोर और लिंकन हॉउस विजेता रहे।
मोनिका, मरहबा भाषण प्रतियोगिता, आस्था गीत ऐ मेरे वतन के लोगों , कामाख्या,अनुष्का, गीत- मेरा मुल्क मेरा देश शाश्वती, अंश,चांदनी, ऋषिका,दृष्टी, दिव्यांश नृत्य, शिवाय, एजाज, ऋषिता, कार्तिक, हंसिका, अक्षय, अदिति, प्रिंस,प्रियांशी, प्रगति फैंसी ड्रेस, राज, रोहित,शुभ रैप, ने प्रितियोगिता में चार चांद लगा दिए ।
समारोह में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक एस. एन. श्रीवास्तव ने बच्चों से अपनी कमजोरियों की गुलामी से मुक्त होने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि प्रकृति से हर बच्चा कुछ भी बनने की क्षमता रखता है, किंतु बुरी आदतों के बंधन उन्हे सफलता के मुक्त आकाश में उड़ने नहीं देते।

इस अवसर पर डॉ. देवाशीष श्रीवास्तव ने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया की एक खास किस्म की आॅटिज्म की बीमारी बच्चों में मोबाइल के प्रयोग से आ रही है जो बेहद घातक है। अंत में सभी बच्चो और अभिभावकों को लड्डू के पैकेट वितरित की गए।
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर निदेशक सूचना शिशिर ने पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में फहराया तिरंगा