लखनऊ। मंगलवार इकाना में मैच को लेकर शहर के युवाओं की चहलपहल मची हुई है। इकाना के मैदान में लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा मुंबई इडियंस की जोरदार टक्कर। लखनऊ सुपर जाइंट्स इकाना स्टेडियम में इस सीजन में अपना अखिरी मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। आप को बता दें कि यह मैच 7: 30 बजे शुरू होगा। प्लेआफ में पहुंचने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। मैच में दर्शक सूर्यकुमार यादव मैच मैजिक को देखने के लिए ज्यादा उत्साही हैं , और शायद इसी कारण मैच को देखने के लिए सूर्यकुमार वाली टीशर्ट की डिमांड

दर्शकों में ज्यादा है। आप को बता दें कि शहर में सूर्यकुमार यादव की एक-एक टी-शर्ट 200 की मिल रही है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए मैच लो स्कोरिंग रहे हैं।

गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खासा तंग किया किया है और बैटर्स को एक-एक रन के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी है। बताते चले कि पहले भी लखनऊ के इकाना पर आईपीएल 2023 में कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। आज फिर से मैच है दर्शको से अपील है कि वे समय से इकाना पहुंचे और मैच का लुत्फ उठाएं
sudha jaiswal