सीतापुर से हिमांशु सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर। मैंने हमेशा आप लोगों को अपने परिवार का हिस्सा मना है और आप लोगों के सुख दुख में हमेशा आप लोगों के बीच रही हूँ आज मैं आप लोगों के बीच आपकी बहू व बेटी बन कर आशीर्वाद व समर्थन मांगने आई हूँ!

यह बात मोहल्ला भूलनपुर, शेख टोला सहित अन्य इलाको का जनसम्पर्क करने के दौरान लहरपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी प्रत्यासी पूर्व सांसद कैशर जहाँ ने कही! इस दौरान पूर्व अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में लहरपुर का ऐसा कोई वार्ड नहीं है जिसमें

भयंकर गर्मी के दौरान अपनी जनता को शीतल व स्वच्छ जल पीने को मिले इसलिए आरओ वाला ठंडा पानी वाला वाटर कूलर लगवाया है, इसके साथ साथ पानी की निकासी के लिए नाली व इंटरलाकिंग व सीसी रोड का निर्माण कराया है। आज पूर्व सांसद कैशर जहाँ आप लोंगो के बीच समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में आपका आशीर्वाद व समर्थन माँगने आई हैंआप लोग इनके हाथों को मजबूत करें! इस दौरान सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
sudha jaiswal