लखनऊ। मंगलदीप सेवा संस्था द्वारा संचालित रामानुजन नेशनल ओलंपियाड ने अर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं की शुक्रवार को छात्रवृत्ति परीक्षा करायी। जिसमे सफल छात्र छात्राओं को रघुवंशी इंस्टीट्यूट हजरतगंज लखनऊ के सभागार में प्रमाणपत्र दिया गया।

कार्यक्रम में फोरेंसिक विभाग के पूर्व उपनिदेशक डा0 ए.एम. खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए नीट एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के विषय में विस्तार से जानकारी दी । परीक्षा में सफल बच्चों को रघुवंशी इंस्टिट्यूट के संस्थापक अशोक सिंह रघुवंशी ने स्कालरशिप प्रमाणपत्र वितरित किया।

इस मौके पर उन्होंने स्कालरशिप परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को 40 से 50 प्रतिशत फीस में छूट देने की घोषणा की। कार्यक्रम में मंगलदीप सेवा संस्था के अध्यक्ष शिव शर्मा ने कहा हम लोग सभी वर्ग के पढ़ाई में तेज और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
sudha jaiswal