मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे वकीलों की पुलिस से झड़प, वकीलों ने हापुड़ की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
यूपी में 6 सितंबर तक वकीलों का हड़ताल
लखनऊ । राजधानी में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे वकीलों ने हापुड़ की घटना के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया। शहर के वकील सड़कों पर निकले और मामले में कार्रवाई की मांग की। वकील स्वास्थ्य भवन के पास एक जुट हुए।सीएम आवास को घेरने का ऐलान किया।
वकीलों को रोकने के लिए सिविल कोर्ट चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए। सूत्रों की माने तो वकील बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने का प्रयास कर लगे। तभी वकीलों और पुलिस में झड़प हुई। आप को बता दें कि वकीलों ने मांग की है कि हापुड़ की घटना में जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

जल्द से जल्द एडवोकेट सुरक्षा एक्ट लागू किया जाए। आप को बताते चले कि यूपी में 6 सितंबर तक वकीलों का हड़ताल चलेगा। यह जानकारी बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिवकिशोर गौड़ ने विज्ञप्ति जारी कर दी। बताते चले कि 4 सितंबर को तहसील जिला पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक वकीलों ने हापुड़ कांड को लेकर ये मांग रखीं है जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्बस्थानांतरण।

दोषी पुलिस कर्मियों, जिन्होंने लाठीचार्ज किया और महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, उन पर मुकदमा दर्ज हो ।प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उन्हें स्पंज किया जाए। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए। हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए।
lucknow: जी-20 समिट के चलते राजधानी समेत कई ट्रेन प्रभावित रहेंगी