सुबह 7 बजे से हो रही वोटिंग
लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग चालू है। दोपहर चुनाव में वोटिंग प्रतिशत की जनाकरी करने पर सूत्रों ने बताया कि 3 बजे तक कुल 40.80% वोटिंग हुई है। 7 नगर निगमों में कानपुर में 32.84%, मेरठ में 41.49%, अलीगढ़ में 34%, अयोध्या में 36.96%, गाजियाबाद में 31.75%, बरेली 29%, शाहजहांपुर 43.30% वोट पड़े हैं।

आपको बता दें कि आजमगढ़ में चुनाव के दौरान दो पार्षद प्रत्याशी प्रचारकों में झड़प हो गई। बताया जाता है कि सपा और भाजपा के प्रचारक अपने अपने दलों को लेकर एक दूसरे पर फर्जी बोटिंग का अरोप लगा रहे थे। आप को बताते चले किकानपुर के वार्ड 66 पशुपति नगर में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अभिनव शुक्ला और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच पुलिस के सामने हाथापाई हो गई। वहीं आजमगढ़ में फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर दो पार्षद प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हंगामा कर रहे समर्थकों को दौड़ाकर भगाया। कई लोग धार्मिक स्थल में घुस गए। बुलंदशहर में फर्जी वोटिंग के आरोप में 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें कोई फर्जी आधार कार्ड, तो कोई अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट्स लेकर वोट करने पहुंचे थे।इनमें कोई फर्जी आधार कार्ड, तो कोई अन्य फर्जी कागजात लेकर वोगिंट करने गये थे। गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र के बूथ नंबर 929 पर सुबह से मतदान शुरू नहीं हो सका है। यहां वोटिंग मशीन खराब हो गई थी बाद में दूसरी मशीन लाई गई। आप को बताते चले कि राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 927 पर वोटिंग की और मतदान महादान कह लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया।
sudha jaswal