जीएसटी छापे से व्यापारी डरे नहीं, हुंकार भरे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कोर कमेटी की बैठक में व्यापारी स्वाभिमान रथ यात्रा का द्वितीय चरण 22 सितंबर से मुरादाबाद नगर से प्रारंभ करने पर विचार और व्यापारिक समस्याओं के समाधान पर व्यापक मंथन रविवार को गोमतीनगर में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि व्यापार मंडल इस वर्ष को स्वर्ण जयंती मना रहा है जिसमें व्यापारी स्वाभिमान रथ यात्रा चालू की गई थी जो कि नगर निगम चुनाव अधिसूचना लागू होने के कारण स्थगित कर दी गई थी। कहा कि जिसका द्वितीय चरण 22 सितंबर से मुरादाबाद से प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर ने कहा कि केंद्रीय माल एवं सेवाकर की शुरूआत पांच सौ करोड़ से प्रारंभ हुई थी जिसको पिछले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ एवं इस वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ तक पहुंचा दिया गया है अगले वित्तीय वर्ष में इसकी लिमिट 2 करोड़ तक करके छोटे व्यापारियों को घेरे में लेकर प्रत्येक व्यापारी को ई-वे बिल के दायरे में ले लिया जाएगा। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीएसटी सर्वे के छापे से व्यापारी डरे नहीं बाजारो में काले बैनर बांध कर विरोध की हुंकार भरे। प्रदेश युवा महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में मंडी समिति द्वारा शमन शुल्क वसूलने, बढ़ते टोल टैक्स, पार्किंग के नाम पर बाजारों में तहबाजारी वसूलने, बढ़ते आॅनलाइन कारोबार, फूड लाइसेंस रिन्यूअल की दिक्कतों और दैवीय आपदा में बर्बाद हुए व्यापारियों को कोई राहत न मिलने जैसे मुद्दों पर एक 5 सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा (रामपुर) शिव शंकर वर्मा (मथुरा) श्याम मोहन दुबे (कानपुर देहात) सयुंक्त महामंत्री चारु चंद्र खरे (बांदा) योगेन्द्र सिंह प्रदेश युवा महामंत्री (लखनऊ) 15 दिन के अंदर केंद्र एवं प्रदेश की समस्याओं के अलग-अलग ड्राफ्ट तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।
sudha jaiswal